पहले रन के साथ ही टीम इंडिया का नया रेकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पांच दिसंबर को जोहानिसबर्ग में होने वाले पहले वनडे में टीम इंडिया पहला रन बनाने के साथ ही सर्वाधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर टॉप पर काबिज हो जाएगी।

वनडे में रनों के मामले में अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया बराबर हैं। दोनों के नाम पर अभी 1,82,881 रन दर्ज हैं। इंटरनैशनल क्रिकेट में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, जबकि दो टीमों ने बराबर रन बनाए हों। इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।