दिल्‍ली में AAP की सरकार? कल 11 बजे एलान करेंगे केजरीवाल, 12.30 बजे उपराज्‍यपाल से मिलेंगे

नई दिल्‍ली. दिल्ली में सरकार गठन से पहले सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार सुबह 11 बजे एलान करेंगे कि वह सरकार बनाएंगे या नहीं और फिर 12.30 बजे उपराज्‍यपाल नजीब जंग से मुलाकात करेंगे।

कांग्रेस की ओर से बिना शर्त समर्थन की घोषणा के बाद ‘आप’ ने जनता से राय मांगी थी। पार्टी ने लोगों से एसएमएस, ई-मेल और दिल्‍ली के सभी 271 वार्ड में जनसभाओं में राय देने को कहा था। केजरीवाल ने रविवार तक जनता की राय लेने के बाद सोमवार को सरकार बनाने के संबंध में फैसला लेने की बात कही थी। सूत्रों के अनुसार, ‘आप’ को मिले संदेशों में ज्‍यादातर लोगों ने सरकार बनाने के पक्ष में राय दी है।
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस के नेता राजनीति नहीं बल्कि दलाली कर रहे हैं। केजरीवाल रविवार को दिल्ली में चार स्थानों पर जनसभाएं करके लोगों से उनकी राय जानी।
गोल मार्किट में आयोजित जनसभा में केजरीवाल ने लोगों से सरकार बनाने को लेकर सवाल पूछा। सभा में मौजूद लोगों ने हाथ उठाते हुए सरकार बनाने के पक्ष में राय दी। वहां मौजूद करीब 44 लोगों ने सरकार बनाने के खिलाफ हाथ खड़ा किया। इसी प्रकार से उन्‍होंने सरोजनी नगर व अन्‍य सभाओं में भी लोगों की राय जानी।
जनता की राय मांगने के ‘आप’ के फैसले की जमकर आलोचना भी हो रही है। कांग्रेस नेता किरण वालिया ने इसे चुनाव का अपमान बताया था तो आप के सहयोगी रहे संतोष हेगड़े ने इसे अव्यावहारिक करार दिया था। बीजेपी पहले ही बिना बहुमत के सरकार न बनाने का फैसला कर चुकी है। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को बिना शर्त समर्थन की बात कहकर सरकार बनाने को लेकर गेंद ‘आप’ के पाले में डाल रखी है।