देश में डीजल की कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई कीमत आधी रात से प्रभावी हो गई है। इस वृद्धि में स्थानीय कर शामिल नहीं है।
इस तरह दिल्ली में डीजल की कीमत 57 पैसे बढ़कर 53.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है। सरकार ने तेल मार्केटिंग कंपनियों को डीजल की कीमत में हर माह मामूली बढ़ोतरी करने का अधिकार दे रखा है। इसी के तहत यह वृद्धि की गई है।
कंपनियों का दावा है कि उन्हें डीजल की बिक्री से प्रति लीटर 9.99 रुपये का नुकसान हो रहा है। बढ़ोतरी के बाद मुंबई में डीजल की कीमत 60.70 रुपये और चेन्नई में 57.23 रुपये हो गई है।
जनवरी के बाद से डीजल की कीमत में यह 11वीं बढ़ोतरी है। आमतौर पर कंपनियां हर महीने की पहली और 16 तारीख को कीमत में संशोधन करती है।
एक नवंबर को पेट्रोल की कीमत में 1.15 रुपये की कटौती की गई थी। तेल कंपनियों को डीजल के अलावा प्रति लीटर केरोसिन पर 36.20 रुपये और रसोई गैस सिलेंडर पर 542.50 रुपये का नुकसान हो रहा है।
कंपनियों का कहना है कि रुपये की कीमत में गिरावट के कारण नवंबर के शुरू की तुलना में उनका नुकसान बढ़ गया है।