जम्मू-कश्मीर को ‘भिखारी राज्य’ कहने के लिए माफी मांगें मोदी : नैशनल कॉन्फ्रेंस

modi-in-jammuजम्मू: जम्मू-कश्मीर को ‘भिखारी राज्य’ कहने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए नैशनल कॉन्फ्रेंस ने शनिवार को उनसे माफी मांगने को कहा।

जम्मू में 1 दिसंबर को आयोजित एक सभा में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भरपूर प्राकृतिक संपदा के बावजूद जम्मू-कश्मीर हमेशा केंद्र सरकार के पास कटोरा लेकर भीख मांगने के लिए पहुंचता है।

पार्टी के कई नेताओं की तरफ से जारी संयुक्त बयान को जारी करते हुए नैशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर को भिखारी राज्य कहने के लिए हम मोदी से माफी मांगने की मांग करते हैं। इस तरह की असंवेदनशीलता से अहंकार झलकता है और उस व्यक्ति में समझ की कमी दिखती है जो प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखता है।’

पार्टी ने कहा कि यह न तो फिसली जुबान के कारण हुआ और न ही अनजाने में की गई गलती है बल्कि जानबूझकर जम्मू-कश्मीर के लोगों को भड़काने का प्रयास है ताकि बीजेपी को चुनावों में लाभ मिल सके।