केजरीवाल को बुखार, अन्ना से मिलने नहीं जाएंगे
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल बुखार के कारण जनलोकपाल बिल के लिए अनशन पर बैठे अन्ना हजारे से मिलने रालेगण सिद्धि नहीं जाएंगे। केजरीवाल ने बुधवार शाम को जंतर-मंतर पर AAP की धन्यवाद रैली में कुमार विश्वास के साथ रालेगण सिद्ध जाने की बात कही थी। गौरतलब है कि आज अन्ना के अनशन का तीसरा दिन है।
AAP के नेता संजय सिंह ने बताया कि अरविंद केजरीवाल को बुखार है और इस वजह से उन्होंने रालेगण सिद्धि की यात्रा कैंसल कर दी है। संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अन्ना हजारे के अनशन में जाना चाहते थे। उनका टिकट भी कंफर्म था, लेकिन बुखार के कारण डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। अब कुमार विश्वास, संजय और गोपाल राय अन्ना के अनशन में शामिल होंगे।
केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर कहा था कि अन्ना कह चुके हैं कि वह अनशन के मंच पर किसी राजनीतिक पार्टी के व्यक्ति को नहीं आने देंगे। ऐसे में हम ऑडियंस में बैठेंगे। बुधवार शाम जंतर मंतर पर पार्टी वॉलंटियर्स और समर्थकों की मीटिंग में केजरीवाल ने अगले विधानसभा चुनावों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शुरू लड़ाई पूरे देश में ले जानी है।