कादिर राणा की जेल में हालत बिगड़ी,जिला अस्पताल भेजा,जांच जारी
मुज़फ्फरनगर-आज दोपहर जिला जेल पहुंचे बसपा सांसद कादिर राणा को रात में सीने में दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल ले जाया गया ,जहाँ उनकी जांच की जा रही थी ,उन्हें मेरठ भी उपचार के लिए भेजा भेजा जा सकता है |
इससे पूर्व दंगे भड़काने के आरोप में फरार चल रहे बसपा सांसद कादिर राणा ने आज अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था ,अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था |
बसपा सांसद खालापार जनसभा में उत्तेजक भाषण देने के मामले में फरार चल रहे थे,आज उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आत्म समर्पण कर दिया जिसके बाद अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है |उनकी जमानत याचिका पर कल सुनवाई की जाएगी |