कांग्रेस ने कराए दंगे, मोदी के नाम पर डराया: अंसारी

भाजपा पर हमला करने के लिए मुस्लिम वोट बैंक का इस्तेमाल करती रही कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनावों से पहले चिंता का सामान बढ़ता जा रहा है।

अयोध्या बाबरी मस्जिद विवाद में सबसे पुराने वादी रहे मोहम्मद हाशिम अंसारी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पार्टी मोदी का नाम लेकर मुस्लिमों के दिल में खौफ पैदा कर रही है।

हाशिम का कहना है कि कांग्रेस कह रही है कि अगर भाजपा के दावेदार नरेंद्र मोदी पीएम की कुर्सी तक पहुंचते हैं, तो मुस्लिमों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

जबकि हकीकत यह है कि समुदाय बीते कई साल से कांग्रेस का समर्थन कर रहा है, लेकिन बदले में उसे कई दंगों का मुंह देखना पड़ा है।