एलजी ने डॉ. हर्षवर्धन को किया फोन, बनाएंगे सरकार?
दिल्ली में दोबारा चुनाव न हो, इसलिए उपराज्यपाल नजीब जंग अधिकारियों के साथ मंथन में जुटे हैं।
बुधवार शाम को उपराज्यपाल की तरफ से भाजपा विधायक दल के नेता डॉ. हर्षवर्धन को फोन कर सरकार के गठन पर विचार-विमर्श के लिए बुलाया गया है।
डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि बृहस्पतिवार को वो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रायपुर जा रहे हैं। वहां से लौटने के बाद वो शाम को उपराज्यपाल से मिलेंगे।
सबसे बड़ी पार्टी भाजपा की तरफ से सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करने की दिक्कतों पर एलजी के अधिकारी कानूनी पहलू ढूंढ रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि बुधवार को उपराज्यपाल ने अधिकारियों के साथ बैठक करके पहलुओं की जानकारी ली। उसमें यह बातें सामने आई हैं कि दोबारा चुनाव न कराने पड़ें, इसलिए राजनीतिक दलों को मनाया जाए।