‘आसाराम का स्टिंग कराना चाहता था नारायण साईं’
आसाराम बापू और नारायण साईं के बारे में रोजाना सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। अब नारायण साईं पर नया आरोप लगा है कि वह संपत्ति हड़पने के लिए अपने पिता आसाराम का स्टिंग कराना चाहता था।
नारायण साईं पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने बताया है कि साईं आसाराम की संपत्ति हड़पने की फिराक में था और इसके लिए उसने उनका स्टिंग करने की योजना बनाई थी।
गौरतलब है कि रेप के एक मामले में पुलिस ने नारायण साईं को भगौड़ा घोषित कर रखा है। कई दिनों से उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है।
रविवार को उत्तर प्रदेश में पुलिस ने नारायण साईं के धोखे में उसी जैसे दिखने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने नारायण साईं पर पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा है।