आखिरी 72 घंटे में चुनाव हार गई ‘आप’!

आप आदमी पार्टी आखिरी 72 घंटे की चुनावी लड़ाई नहीं लड़ पाई। यह बात आम आदमी पार्टी के एक ‌वरिष्ठ नेता ने स्वीकार की।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव के सुर अचानक ही बदल गए। एक टीवी चैनल से बात करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि वोट पड़ने के 72 घंटे पहले तक ‘आप’ बहुत अच्छी स्थिति में रही। लेकिन आखिरी दो दिन वह संभाल नहीं पाए।

यादव ने कहा कि चुनाव के दो दिन पहले तक वह दिल्ली की सबसे बड़ी पार्टी बन रहे थे। उन्‍हें बहुमत से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान था।

लेकिन चुनाव से दो दिन पहले स्थिति उलटने लगी। यादव ने कहा कि एक्जिट पोल में जो परिणाम दिखाए जा रहे हैं, वह उन्हीं दो दिनों की वजह से हैं।

योगेंद्र यादव ने दिल्ली में रात आठ बजे तक वोटिंग होना भी आम आदमी पार्टी के लिए बुरा बताया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को तिकड़म की राजनीति नहीं आती।

शाम पांच के बाद जो भी वोट पड़े, वह तिकड़म और चुनावी मैनेजमेंट की वजह से पड़े। आम आदमी इन तिकड़मों में पीछे रह गई।