‘हैदर’ की शूटिंग में तिरंगा, कश्मीर में बवाल

कश्मीर यूनिवर्सिटी में रविवार को खूब बवाल हुआ। फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ की शूटिंग जारी थी और झगड़ा हुआ तिरंगा लहराने वाले एक सीन को लेकर।

यह फिल्म ‌शेक्सपियर के नॉवेल ‘हैमलेट’ पर आधारित है और यूनि‌वर्सिटी के छात्रों ने फिल्म शूटिंग के दौरान खूब हंगामा किया।

एक सूत्र ने बताया कि कुछ छात्रों ने तिरंगा लहराने से जुडे़ सीन का विरोध किया, हालांकि एक अन्य अधिकारी ने कहा कि विरोध इसलिए शुरू हुआ, क्योंकि क्रू के कुछ सदस्य वहां सिगरेट पी रहे थे, हालांकि वह नो ‌स्मोकिंग जोन था।

अभिनेता इरफान खान समेत फिल्म क्रू सवेरे यहां पहुंचा था। सूत्र ने बताया, “दोपहर तक शूटिंग बढ़िया चल रही थी। इसके बाद कुछ छात्रों ने एक सीन को लेकर आपत्ति जताई…जिसमें तिरंगा लहराया जाना था। हमने क्रू के साथ यह मामला उठाया और वे इस सीन की शूटिंग न करने पर राजी हो गए।”

उन्होंने बताया, “क्रू ने कहा कि वह इस सीन को कहीं और शूट कर लेंगे, लेकिन इस बीच एक पुलिस हवलदार ने दो छात्र और एक कर्मचारी को उठा लिया, जिससे छात्र भड़क गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया।”

इसके बाद क्रू पुलिस सुरक्षा के बीच ‌रवाना हुई। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया था, उन्हें बाद में छोड़ दिया गया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस को छात्रों की भीड़ कम करने के लिए बल का इस्तेमाल करना पड़ा। ये लड़के आजादी के नारे लगा रहे थे।