हिंदुओं को छोड़ बुर्केवालियों की पीछे पड़ी बीजेपी
एनडीए में बीजेपी की मुख्य साझीदार शिव सेना ने बीजेपी की आलोचना करते हुए अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि वह हिंदुओं से जुड़े मुख्य मुद्दे भूलकर अब बुर्केवालियों को रैली में लाने पर जुटी है।
शिव सेना ने बीजेपी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया और कहा कि सत्ता पाने के लिए बीजेपी समान नागरिक संहिता और राम मंदिर जैसे मुद्दे भूलकर मुस्लिमों को खुश करने में लग गई है।
उल्लेखनीय है कि मोदी ने अपनी रैलियों में राम मंदिर और समान नागरिक कानून को लेकर कभी कोई बात नहीं की है जबकि उनकी रैलियों में पार्टी की ओर से जोर रहा है कि मुस्लिम औरतें बुर्का पहनकर जरूर दिखे।
शिव सेना ने अपने संपादकीय में मोदी पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए लिखा है कि अब सभी को धर्मनिरपेक्ष होने की जल्दी दिखाई दे रही है। सभी मुसलमानों के तारणहार बनना चाह रहे हैं। शिव सेना ने लिखा कि कांग्रेस द्वारा किए गए पाप को समाप्त करने के बजाए जिसे देखो वही मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा है।
गौरतलब है कि मोदी ने अपनी पटना की रैली में कहा था कि हिंदुओं और मुसलमानों को आपस में ना लड़कर गरीबी के खिलाफ लड़ना चाहिए।