वनडे टीम से इशांत और विनय की छुट्टी
मुंबई। खराब फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाजइशांत शर्मा और आर विनय कुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। 21 नवंबर से कोच्चि में शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए मंगलवार को टीम का एलान किया गया। इशांत और विनय की जगह धवल कुलकर्णी और हरियाणा के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में इशांत का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था और मोहाली में खेले गए तीसरे वनडे में उन्होंने एक ओवर में 30 रन दिए थे, जिससे भारत को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विनय कुमार भी ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके थे। मोहित और कुलकर्णी के चयन के बाद चयनकर्ताओं ने एक बार फिर युवाओं पर भरोसा जताया है। अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर को एक बार फिर से टीम में शामिल नहीं किया गया है। जहीर ने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इन दो बदलाव के अलावा टीम के बाकी सदस्य वही हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेले थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे विशाखापत्तनम में 24 नवंबर को, जबकि तीसरा वनडे कानपुर में 27 नवंबर को खेला जाएगा।
टीम इस प्रकार है: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मुहम्मद शमी, अंबाती रायुडू, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी और मोहित शर्मा।