राहुल को ‘शहजादा’ के बाद सोनिया को कहा ‘महारानी

bjp-and-congress-524ea3477866a_exlशहजादा’ पर कांग्रेस-भाजपा में मची जुबानी जंग के बाद अब दोनों पार्टियां महारानी के सवाल पर आमने सामने आ सकती हैं।

दरअसल भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर महारानी और युवराज की तरह अहंकार में बोलने का आरोप लगाया है।

चुनाव प्रचार के दौरान राज्यों में विकास का श्रेय बार-बार केंद्रीय मदद को देने से नाराज पार्टी ने कहा कि दोनों नेता महारानी और युवराज की तरह व्यवहार कर रहे हैं।

इनके दावों से ऐसा लगता है कि केंद्रीय मदद इनके महल के खजाने से दी जा रही है।

पार्टी ने इस दौरान प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के असर पर सरकार और कांग्रेस के नेताओं अलग-अलग दावों पर भी चुटकी ली।

पार्टी ने कहा कि चुनावों में अपनी साफ पराजय को देख सरकार के मंत्री और कांग्रेस के नेताओं को डिप्रेशन का डेंगू हो गया है।

पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री, सोनिया और राहुल राज्यों के विकास का श्रेय केंद्रीय मदद को देते रहे हैं।

अहंकार के कारण इन्हें विकास के मामले में राज्य सरकारों की भूमिका नजर नहीं आती।

नकवी ने कहा कि दरअसल सोनिया और राहुल ऐसा जता रहे हैं कि मानो वह कोई महारानी और युवराज हों। नकवी ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री, सोनिया और राहुल अपना भाषण एक ही व्यक्ति से लिखवा रहे हैं।

यही कारण है कि तीनों हर जगह एक जैसा ही भाषण देते हैं और राज्यों के विकास का श्रेय केंद्रीय मदद को देते हैं। उन्होंने दावा किया कि देश कांग्रेस और यूपीए सरकार के कुशासन के खिलाफ मोदी के नेतृत्व में एकजुट है।