यूपी में नहीं चलेगा मोदी का जादू : मुलायम

10_11_2013-10mulayamsyहरदोई,  सूबे की अखिलेश सरकार पर नरेंद्र मोदी के हमलों से नाराज सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में मोदी का कोई जादू नहीं चलेगा। केंद्र में तीसरे मोर्चे की ही सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा, यह लोकसभा चुनाव के बाद ही सामने आएगा।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल के निजी कार्यक्रम में पहुंचे मुलायम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो कहना है वह प्रो. रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल कह रहे हैं। भाजपा नेताओं द्वारा सपा को निशाने पर लेने की बात पर उन्होंने कहा कि भाजपा को सपा से ही डर लगता है। उत्तर प्रदेश में भाजपा और मोदी का कोई वजूद नहीं है। यहां पर उनकी दाल नहीं गलेगी। लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा और कांग्रेस को अपनी हैसियत पता चल जाएगी और तीसरे मोर्चे की ही सरकार बनेगी। इतिहास गवाह रहा है कि चुनाव के बाद ही तीसरे मोर्चे का गठन हुआ। 2014 में भी ऐसा ही होगा।

पुराने सहयोगी रहे केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के सपा को प्रदेश में दो सीटे मिलने के बयान का मजाक उड़ाते हुए सपा मुखिया ने कहा कि बेनी बाबू पहले अपनी सीट बचाकर दिखाएं फिर उनसे बात करेंगे।