मुजफ्फरनगर:शिया-सुन्नी तनाव,पीएसी तैनात

मुजफ्फरनगर जिले के गांव हाशमपुर में धार्मिकस्थल पर बैनर लगाने को लेकर शिया और सुन्नी के लोगों में बुधवार को जमकर पथराव हुआ।

पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को खदेड़ दिया। जानकारी पर एसडीएम जानसठ बाबूराम और सीओ मुकेश कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला।

गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने फ्लैगमार्च निकाला। एसडीएम ने दोनों पक्षों के लोगों को कार्रवाई की चेतावनी दी है। मुहर्रम तक गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। एसडीएम ने बताया कि हाशमपुर में काफी पुरानी मस्जिद है, जिसमें शिया और सुन्नी के लोग नमाज अदा करते हैं।

काले कपड़े पर सफेद रंग से उर्दू में लिखा एक बैनर मस्जिद पर लगा था, जिसे कुछ युवकों ने उतार दिया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में नाराजगी हो गई। पुलिस और प्रशासन ने दोनों पक्षों की बैठक कर मामले को सुलझा दिया है।