महंगाई से आजिज लोगों ने सब्जी बाजार लूटे

13_11_2013-12vegetable1मालदा, महंगाई से आजिज आम जनता अब लूट पर उतारू हो गई है। सब्जियों के आसमान छूते दामों से आक्रोशित ग्राहकों ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में तीन बाजारों में सब्जियां लूट लीं। जिले के मालिकचक थाना क्षेत्र के धरमपुर बाजार, रतुआ थाना क्षेत्र के अचिनटोला व बालूटोला हाट में सब्जी लूट की वारदात हुई। घटना से चिंतित व्यवसायियों ने सुरक्षा की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

बाजारों में दिनदहाड़े हुई इस घटना से सकते में आए बंगाल सरकार के दो मंत्रियों कृष्णेंदु नारायण चौधरी व सावित्री मित्र ने बुधवार को टास्क फोर्स की बैठक बुलाई है। मालदा जिलाधिकारी गोधला किरन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को बाजार व हाट की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इन घटनाओं की अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। गौरतलब है कि बंगाल सरकार ने प्रदेश में आलू की सरकारी दर 13 रुपये प्रति किलो निर्धारित कर रखी है। लेकिन मंगलवार को धरमपुर बाजार में आलू 18 रुपये किलो बेचे जाने से लोग नाराज हो गए और उन्होंने सब्जियां लूट लीं। इसके अलावा अचिनटोला व बालूटोला हाट में स्थानीय ग्रामीणों ने आलू लूटा। लोगों का आरोप है कि व्यवसायी किसानों से सब्जियां खरीदकर दोगुनी कीमतों पर बेचते हैं।

ट्रक रोक जबरन खरीदा आलू

पूर्वी सिंहभूम। झारखंड के पूर्वी सिंहभूमि जिले के चाकुलिया में मंगलवार को लोगों ने आलू से भरे ट्रक रोक जबरन खरीददारी की। बंगाल से 46 ट्रकों में आलू भरकर ओडिशा जा रहा था। चाकुलिया वासियों को पता चला तो उन्होंने शहर के नया बाजार इलाके में 22 ट्रकों को रोक लिया। बाद में प्रत्येक ट्रक से दो-दो बोरा आलू उतरवाकर ट्रक चालकों को 12 रुपये की दर से भुगतान कर उन्हें जाने दिया।