कोलकाताः रोहित-अश्विन की सेंचुरी और रेकॉर्ड साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने कोलकाता टेस्ट के तीसरे दिन वेस्ट इंडीज पर शिकंजा कस दिया है। पहले दिन लंच से ठीक पहले भारत की पूरी टीम पहली पारी में 453 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत ने वेस्ट इंडीज पर 219 रनों की बढ़त हासिल की। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 177 रन और अश्विन ने 124 रनों की पारी खेली। जबकि वेस्ट इंडीज के लिए शिलिंगफर्ड ने सबसे अधिक 6 विकेट चटकाए। वेस्ट इंडीज ने अपनी पहली पारी में 234 रन बनाए थे।
इससे पहले आज सुबह रोहित और अश्विन ने भारत के स्कोर को 6 विकेट पर 354 रन से आगे बढ़ाया। रोहित-अश्विन ने सातवें विकेट की साझेदारी में 280 रन जोड़े। आज रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी दूसरी सेंचुरी पूरी की। इसके थोड़ी देर बाद रोहित शर्मा ने अपने 150 रन पूरे किए। अपने पहले ही टेस्ट में 150 रन पूरे करने वाले रोहित शर्मा सिर्फ दूसरे भारतीय हैं। इससे पहले इसी साल शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन बनाए थे, जो अपने डेब्यू टेस्ट में किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।