ब्रेन हेमरेज के बाद कृपालु महाराज कोमा में

kripalu-maharaj-528312b216bfd_exlउत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के मनगढ़ आश्रम की छत से गिरकर जख्मी हुए कृपालु महाराज कोमा में चले गए हैं।

फोर्टिस में दाखिल कृपालु महाराज का हालचाल पूछने के लिए मंगलवार को दिन भर श्रद्धालु अस्पताल परिसर के बाहर बैठे रहे।

फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रवक्ता ने बताया कि कृपालु महाराज को सोमवार रात को अस्पताल लाया गया था। छत से गिरने के कारण उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया है।

विशेषज्ञों की टीम 24 घंटे निगरानी कर रही है। बता दें कि कृपालु महाराज का जन्म 1922 में शरद पूर्णिमा की मध्य रात्रि में मनगढ़ गांव में हुआ था।

वे 33 वर्ष की आयु में ही जगदगुरूत्तम की उपाधि से विभूषित हुए थे। अस्पताल के डॉक्टर राणा का कहना है कि कोमा में होने के कारण महाराज को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।