पेड न्यूज पर कांग्रेस के तीन और बसपा के दो उम्मीदवार को नोटिस

paid_news_20091221चुनाव में प्रचार के लिए पेड न्यूज का सहारा ले रहे पांच उम्मीदवारों को दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय नोटिस जारी करेगा। इसमें कांग्रेस के तीन और बसपा के दो उम्मीदवार शामिल हैं।

नोटिस मिलने के अगले 48 घंटे में उम्मीदवारों को जवाब देना होगा।

सोमवार को पहली बार स्टेट लेवल मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) की बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव ने की।

सदस्यों ने कुल आठ न्यूज आइटम को पेड न्यूज के वर्ग में रखा। इनके लेखन का तरीका, हेडिंग और न्यूज आइटम को ध्यान में रखकर नोटिस जारी करने के लिए कहा गया।

पेड न्यूज के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों में कांग्रेस के उत्तम नगर से उम्मीदवार मुकेश शर्मा, नांगलोई जाट से बिजेंद्र सिंह और मटिया महल से मिर्जा जावेद हैं, जबकि बसपा से आरकेपुरम के उम्मीदवार धीरज टोकस और नांगलोई जट से मो. सलीम सैफी शामिल हैं।

एमसीएमसी कमेटी के सदस्य ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर नोटिस जारी करेंगे।

अगर आयोग जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ तो पेड न्यूज के खर्चे को उम्मीदवार के चुनावी खर्च में विज्ञापन के रेट से जोड़ा जाएगा।

विज्ञापन का रेट उस अखबार के रेट के हिसाब से होगा।