पटना में अफवाह, नमक बिका सौ रूपये प्रतिकिलो
इसके पहले उड़ीसा में मंगलवार को नमक के मूल्यों में वृद्दि की अफवाह उड़ी थी, इसके बाद लोगों की अफरातफरी के बीच वहाँ लोगों ने 100 रूपये प्रति किलो तक बाजार से नमक खरीदा।
खाद्य पदार्थों सब्जी, प्याज, टमाटर आदि के बढ़ते भाव के बीच लोग इतने सहम गये हैं कि अब बढ़ती खबरें उनके तर्क और समझ को दरकिनार करने लगे है। बढ़ती महंगाई से लोग हद भर परेशान हो गए हैं, और अफवाहों का बाजार गर्म है।
इसका ताजा उदाहरण आज राजधानी पटना समेत पूरे उतर बिहार में दिखा जहाँ लोगों ने 100 से 120 रूपये प्रतिकिलो तक नमक खरीदा। उत्तर बिहार के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अफवाह के कारण नमक की कीमत 100 रुपये तक पहुंच गई थी. यही नहीं लोग बढ़ी कीमतों पर भी बड़ी मात्रा में नमक खरीदते नजर आए.
राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक ने हमारे संवाददाता अमित सिन्हा से फोन पर इस बात को पूरी तरह से अफवाह बताया और कहा कि राज्य में नमक की कोई किल्लत नहीं है। खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री ने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की। साथ ही उन्होने कहा कि ग्राहक पैकटों पर अंकित अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक कीमत न चुकायें।
उन्होंने कहा कि संबंधित जिलों के जिला अधिकारियों को अफवाहों की जांच करने और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है. उन्होंने नमक के कृत्रिम संकट पैदा करने की अफवाह फैलाने का आरोप बिहार के विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लगाया है। रजक ने कहा कि यह अफवाह राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा द्वारा फैलाई जा रही है।
पटना सिटी क्षेत्र से आयी खबरों से पता चला है कि 2 बजे दोपहर को अचानक कुछ दुकानों पर 50-60 रूपये प्रतिकिलो के टोकन कटने शुरू हो गये। भीड़ को देखकर भीड़ जुटी और 1 घंटे के अंदर ही राजधानी के मुख्यमंडी बाकरगंज और दलदली बाजार के दुकानदारों ने अफवाहों का फायदा उठाते हुए कीमत को 100 रूपये के पार पहुँचा दिया।
शाम के करीब 5 बजे संपतचक से पुष्ट खबरें आयीं कि लोगों ने एक किराना दुकानदार से नमक की बोरी लूट ली। दुकानदार के अनुसार जब दुकान के आगे लगे नमक के बोरे पर लोगों की नजर पड़ी तो सब खुद ही निकालने लगे और आपाधापी में कुछ अराजक युवक दो-चार पैकेट हाथों में लेकर भाग गये। हालाँकि दुकानदार ने इस मामले में थाने को सुचना नहीं दी है।
वैसे उतर बिहार के समस्तीपुर जिले में बुधवार को ही ऐसी सुकबुकाहट की खबरें मिली थीं की लोग बड़ी मात्रा में नमक खरीद रहें है। इससे खुदरा बाजार में दबाब पड़ने लगा और बाजार में अचानक बढ़ी माँग की खबर ने बाजार में कोहराम मचा दिया। गुरूवार के दोपहर तक राजधानी पटना में अफवाह का बाजार गर्म हुआ जिससे 10 से 15 रुपये प्रति किलो बिकने वाले नमक की कीमत 50 से 60 रुपये तक पहुंच गई। शाम 5 बजे तक मीडिया पर भी खबरें आयी और मंत्री जी को सफाई तक देनी पड़ी।