नारायण साईं पर 5 लाख का इनाम

कभी अपने प्रवचनों के लिए पहचाने जाने वाले रेप के आरोपी नारायण साईं अब एक मोस्ट वॉन्टेड अपराधी के तौर पर जाने जाते हैं।

सूरत पुलिस ने शहरभर में नारायण साईं के पोस्टर चिपका दिए हैं और उसकी खबर देने वाले को पांच लाख इनाम देने की घोषणा की है।

रेप के आरोपी नारायण साईं छह अक्तूबर 2013 से फरार हैं। साईं और आसाराम पर सूरत की दो सगी बहनों ने कई सालों तक रेप का आरोप लगाया है।

इस मामले में पूछताछ के लिए सूरत पुलिस नारायण साईं की तलाश कर रही है और कई राज्यों में उनके आश्रमों में छापे मार चुकी है। साईं के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है।

करीब डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी साईं के हाथ न आने पर सूरत पुलिस शहरभर में उसके पोस्टर लगा रही है। पोस्टर में साईं की खबर देने वाले को इनाम देने की घोषणा की गई है।

देशभर में लगेंगे पोस्टर
सूरत पुलिस के मुताबिक अब वो नारायण साईं के पोस्टर देशभर में चिपकाएगी। गुजरात में पोस्टर गुजराती में और देश के बाकी हिस्सों में हिंदी और इंग्लिश में लगाए जाएंगे।

फिलहाल कोर्ट ने नारायण साईं को पेश होने के लिए 10 दिसंबर तक की मोहलत दी हुई है। पुलिस ने आज ही नारायण साईं की पत्नी शिल्पा देवी से भी पूछताछ की है।

एफआईआर रद्द करने से इनकार
वहीं, गुजरात हाइकोर्ट से आसाराम और नारायण साईं को एक बड़ा झटका लगा है। आसाराम और साईं ने कोर्ट में उनके खिलाफ की गई रेप की एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी। कोर्ट ने सोमवार को यह अर्जी खारिज कर दी।

साथ ही आसाराम ने आज फिर न्यायालय में आयुर्वेद चिकित्सक की मांग की। इससे पहले भी उन्होंने अपने वैद्य को जेल में आने की अनुमति मांगी थी लेकिन अदालत ने इसकी अनुमति नहीं दी थी।