धौलपुर: कांग्रेस-भाजपा पर बरसीं मायावती
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि आजादी के बाद भी बहुजन समाज का विकास नहीं हो सका है और इसके लिए कांग्रेस और भाजपा जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेशों की सत्ता पर यही दोनों पार्टियां काबिज रही हैं। लेकिन गरीब और शोषितों की हालत नहीं सुधरी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी बसपा के सत्ता में आने के बाद ही बहुजन समाज का कल्याण होगा और देश का विकास हो सकेगा।
मायावती सोमवार को धौलपुर के मेला मैदान में बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में संभाग स्तरीय जनसभा को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि बसपा राजस्थान में लगभग सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। बसपा ने सभी कौम के स्वच्छ छवि वाले लोगों को टिकट दिया है।
उन्होंने यूपी में अपने शासनकाल के दौरान संचालित की गईं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि राजस्थान में भी बसपा के सत्ता में आई तो यूपी के पैटर्न पर कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी।
उन्होंने कहा कि बसपा मुस्लिम और धार्मिक अल्पसंख्यकों समेत आर्थिक रुप से पिछडे़ सवर्णों को भी आरक्षण दिए जाने के पक्ष में है। उन्होंने एक दिसंबर को सभी बसपा प्रत्याशियों जिताने का आह्वान किया।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सेतीश चंद मिश्रा ने कहा कि बसपा की विचारधारा किसी भी जाति और धर्म के खिलाफ नहीं है। देश में समता मूलक समाज का निर्माण करना ही बसपा का उद्देश्य है।