दीपों का पर्व: देशभर में दिवाली की धूम

happy-diwali3दीपों का पर्व दिवाली आज देशभर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार को लेकर हर ओर जोश और उत्साह भी है।दिवाली के मौके पर पूरा देश रोशनी में नहा गया है। इस मौके पर देश की तस्वीर बेहद खूबसूरत लग रही है। घरों में रोशनी की जगमगाहट के बीच लोग इस त्योहार का जमकर उत्सव मना रहे हैं। कन्याकुमारी से कश्मीर तक देश उत्सव में डूबा है। इस मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। सुबह से ही लोग अपने घरों को दीयों और रंगोली से सजाने में लगे थे। लोग अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों को मिठाइयां और तोहफे दे कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। इस मौके पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने भी अपने मुल्क के हिंदुओं को दिवाली के मौके पर बधाई दी और कहा कि उनकी सरकार अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने एक संदेश में कहा कि इस मौके पर वह दुआ करते हैं कि इसे मनाने वाले सभी लोगों के लिए यह पर्व अधिक उल्लास लेकर आए।