दिल्ली में भूकंप के चार झटके, कोई हताहत नहीं

http://www.livenewz.com/wp-content/themes/goodnews/framework/scripts/timthumb.php?src=http://www.livenewz.com/wp-content/uploads/2013/05/earthquake-300_030512.jpg&h=275&w=599&zc=1
sample photo bylivenewz

नई दिल्ली-  गगनचुंबी इमारतों में चैन की नींद की गारंटी ढूंढती दिल्लीवासी उस वक्त सहम गये जब  सोमवार और मंगलवार के बीच रात भूकंप के झटकों ने दिल्ली में कंपन पैदा की। रात 12-41 पर पहले झटके के बाद लगातार तीन और झटकों ने रात भर दिल्लीवासियों को जगाये रखा।

भूकंप का पहला झटका 12:41 मिनट पर महसूस की गई। मेट्रोलिजिकल विभाग के पैमाने पर इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 रही। दूसरा झटका 3.3 तीव्रता का रहा जो रात ठीक 1:41 बजे महसूस किया गया। इसके बाद 15 मिनट के अंदर ही ठीक 1:55 बजे तीसरे झटके ने सभी की नींद उड़ा दी। इसके बाद सब कुछ ठीक लगने ही लगा था कि अहले सुबह 3:40 बजे 2.8 तीव्रता के भूकंप ने एकबारगी फिर दिल्लीवासियों को सचेत किया।

अबतक जानमाल या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं। कोई हादसा या बिल्डिगों के भी गिरने की खबर अबतक(सुबह 8 बजे) तक नहीं मिली है। हालांकि ये झटके हालांकि बहुत कम शक्ति के थे परंतु दिल्ली में जिस तरह अवैध कालोनियों में अतिक्रमण के कारण सड़कें, गलियों में तब्दील हो रही हैं, वह चिंताजनक है।