दंगा आरोपी तौकीर से समर्थन मांग फंस गए केजरीवाल

उत्तर प्रदेश के बरेली में भड़के दंगों के आरोपी तौकीर रजा से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल फंस गए हैं।

1 नवंबर को बरेली पहुंचे केजरीवाल ने आईएमसी मुखिया मौलाना तौकीर रजा खां से दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए कहा था।

केजरीवाल की माने तो मौलाना ने इस पर सहमति जता दी थी। उन्होंने कहा कि वह मौलाना से इसलिए चुनाव प्रचार कराना चाहते हैं, क्योंकि आप फिरकापरस्त ताकतों के खिलाफ लड़ रही है।

रजा और विवादों का पुराना साथ रहा है। वह बरेली में भड़के दंगों के आरोपी हैं। साथ ही उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन के खिलाफ फतवा जारी किया था।

इस बारे में पूछने पर रजा ने कहा, “आरोप लगने और अपराधी होने में फर्क होता है।” फतवे जारी करने के बारे में पूछने पर उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया।

जब केजरीवाल से इस बारे में सफाई मांगी गई, तो उन्होंने कहा, “मुझे तौकीर के बारे में पता नहीं था। पहले मुझे इस बारे में कुछ जानकारी बटोरने तो दीजिए।”

भड़काऊ भाषण देने को लेकर रजा के खिलाफ 2010 में बरेली के एक थाने में मामला दर्ज है। फिलहाल यह मुकदमा सुप्रीम कोर्ट में है। रजा का कद हमेशा से काफी ऊंचा रहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में भी वह मंच पर दिखते रहे हैं।

हालांकि, आज सामने आए इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस काफी खुश है।