भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पी एस श्रीधरन ने आज दावा किया कि गोवा में तहलका पत्रिका के कार्यक्रम थिंक फेस्ट को केरल की कांग्रेस सरकार ने एक करोड़ 70 लाख रुपए दिए थे।
जबकि केरल का पर्यटन विभाग आर्थिक तंगी की हालात से गुजर रहा है।
भाजपा कार्यकारिणी सदस्य ने आरोप कि तहलका का ये पूरा कार्यक्रम केरल सरकार द्वारा प्रायोजित था और इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए।
�
श्रीधरन ने केरल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे केरल के पर्यटन विभाग ने आखिर इस कार्यक्रम के लिए एक करोड सत्तर लाख की रकम कहां से और क्यों दी?
उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार थिंकफेस्ट का आयोजन तरूण तेजपाल की कंपनी थिंकवर्क्स ने किया था। इस कंपनी में तेजपाल की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत तथा उसकी बहन नीना की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत है।
इसके साथ ही तहलका की पूर्व मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी के पास भी कंपनी के 10 फीसदी शेयर हैं।
श्री धरन ने कहा कि अन्य राज्य सरकारों ने जब इस कार्यक्रम को वित्तीय सहायता देने से मना कर दिया था तो केरल सरकार ने मानकों का उल्लघंन कर वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।