छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 18 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। जानकारी के मुताबिक़ इस चरण बस्तर और राजनांदगांव की 18 सीटों पर 70 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इस बीच नक्सल हमले में एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। यह घटना दंतेवाड़ा में उस वक्त हुई जब 186 बटालियन के जवान पोलिंग टीम के साथ वापस लौट रहे थे।
संयुक्त चुनाव आयुक्त डी डी सिंह के मुताबिक दोपहर के तीन बजे तक नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर और राजनंदगांव के 18 विधानसभा क्षेत्रों में 70 प्रतिशत मतदान की खबर है।
दूसरी तरफ कांकेर के दो अति संवेदनशील इलाकों दुर्गापुर और सितरम में नक्सलियों विरोध के चलते मतदान नहीं हो सका। यहां पोलिंग टीम मतदान के निर्धारित जगहों तक पहुंच ही नहीं पाई।
छिटपुट हिंसा की घटनाओं के बीच दुर्गापुर में नक्सलियों के ईवीएम मशीन लूट लेने की सूचना भी मिली है।