चिदंबरम ने माना, कांग्रेस के लिए चुनौती हैं मोदी
देश के वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने माना कि कांग्रेस के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चुनौती हैं।
गोवा में एक इंटरव्यू के दौरान चिदंबरम ने कहा कि राजनैतिक दल के तौर पर हम मानते हैं कि नरेंद्र मोदी हमारे लिए चुनौती है। उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
पी चिदंबरम ने कहा कि मोदी को विपक्षी दल ने अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाया है। इसका हमें ध्यान रखना होगा। पी चिदंबरम ने ये सारी बातें विदेशी समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू के दौरान कही।
इससे पहले कांग्रेसी नेता नरेंद्र मोदी को बड़ा खतरा नहीं मान रहे थे।
पहले भी किया है कबूलनामा
इससे पहले भी वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को लेकर बयान दिया था। पहले चिदंबरम ने कहा था कि शहरी नौजवानों में नरेंद्र मोदी को लेकर क्रेज है। शहरी युवा नरेंद्र मोदी के प्रति आकर्षित हो रहे हैं।
चुनावी वायदों पर नहीं दी कोई बड़ी राय
चुनौती के साथ साथ चिदंबरम ने कहा कि रैलियों में मोदी द्वारा की जा रही सारी बातें सिर्फ चुनावी वायदे हैं। इनका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी ने देश के किसी भी बड़े मुद्दे पर अपनी राय या समाधान नहीं दिया है