दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे आसाराम के बेटेनारायण साईं के ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित एक मंदिर में छिपे होने की चर्चा है।
पुलिस ऑफ द रिकॉर्ड इस बात को मान तो रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही।
दुष्कर्म के मामले में नारायण साईं फरार चल रहा है। पिछले दिनों उसके आगरा में होने की खबर थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह वहां से निकल गया। कई लोगों ने उसे सिर और दाढ़ी के बाल मुड़ाकर जींस-शर्ट में देखने का दावा किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नारायण साईं पांच दिन पहले ग्रेटर नोएडा आया है। सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि मंदिर के पास ही एक कंपनी है। कंपनी और मंदिर परिसर में ही छिपा हुआ है। नारायण साईं के आसपास उसके कुछ भरोसेमंद लोगों की घेरेबंदी है और किसी भी उस दिशा में नहीं जाने दे रहे।
अमर उजाला द्वारा इस बारे में जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उस दिशा में बढ़ते ही युवक पूछताछ शुरू कर देते हैं और वापस जाने को कहते हैं।
पहले भी यहां आता रहा है
जहां पर नारायण साईं को देखा गया है, वहां पर पहले भी वह और आसाराम आते रहे हैं। तब वहां हेलीकॉप्टर आता था। हालांकि जहां पर वह ठहरता है वहां की जमीन को लेकर पहले कुछ लोगों का नारायण साईं से विवाद होने की भी बात सामने आई है। यह नारायण का पुराना ठिकाना बताया गया है। जिस कंपनी में ठहरने की बात बताई जा रही है, उसके मालिक आसाराम के भक्त बताए जा रहे हैं।