‘आप’ का दावा, स्टिंग ऑपरेशन फर्जी
आम आदमी पार्टी (आप) के 8 नेताओं के खिलाफ हुए स्टिंग ऑपरेशन की रॉ फुटेज इलेक्शन कमिशन से मिलने और उसकी जांच करने के बाद पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें शनिवार दोपहर को चुनाव आयोग से सीडी की रॉ फुटेज मिली, जिसकी पूरी जांच के बाद यह बात सामने आई है कि महत्वपूर्ण बातों को एडिट कर दिया गया और उसे संदर्भ से काटकर अलग दिखाया गया। योगेंद्र यादव ने दावा किया कि यह स्टिंग फर्जी है।
योगेंद्र यादव ने कहा कि यह स्टिंग पूरी तरह से फर्जी है और ऐसी पत्रकारिता पर शर्म आती है। उन्होंने कहा कि इस सीडी में जितने भी इंटरव्यू हैं, सभी से जरूरी संदर्भ को हटा कर एक सीडी बांटी गई। यदि संदर्भ के साथ सीडी पर गौर किया जाए तो पता चलेगा कि उनका कोई भी उम्मीदवार भ्रष्ट नहीं है।
उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि इस तरह की सीडी जारी करने वालों के खिलाफ रेग्युलेशन होनी चाहिए।
इससे पहले स्टिंग ऑपरेशन करने वाली साइट mediasarkar.com के सीईओ अनुरंजन झा से पार्टी ने रॉ फुटेज मांगी थी, लेकिन झा ने ऐसा करने से इनकार करते हुए फुटेज चुनाव आयोग को सौंप दिया था।
गौरतलब है कि गुरुवार को सामने आए स्टिंग ऑपरेशन में आरकेपुरम से पार्टी की उम्मीदवार शाजिया इल्मी को धरने के बदले कैश में चंदा स्वीकारने पर सहमति जताते दिखाया गया है। कोंडली से उम्मीदवार मनोज कुमार और संगम विहार प्रत्याशी दिनेश मोहनिया को अवैध प्रॉपर्टी विवाद में मनचाही मदद मुहैया कराने जैसे वादे करते हुए कैमरे में कैद किया गया है।
पार्टी प्रवक्ता कुमार विश्वास को अपने कविता शो के लिए कैश में पैसा लेने की बात करते हुए दिखाया गया है। हालांकि, विश्वास ने कहा है कि अपने शो के लिए वह पैसा लेते हैं और इनकम टैक्स भी देते हैं।