नागपुर। सात मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया ने नागपुर में चल रहे सीरीज के छठे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन किया और कप्तान जॉर्ज बैली (156) व शेन वॉटसन (102) के शतकों के दम पर सीरीज में फिर से 350 से ऊपर का लक्ष्य खड़ा करने में सफलता हासिल की। भारत के सामने अब 351 रनों का विशाल लक्ष्य है और समाचार लिखे जाने तक दोनों भारतीय ओपनर (धवन और रोहित) पिच पर टिके हुए हैं और भारत ने धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत करते हुए 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए हैं।
मैच में कंगारुओं की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सातवें ओवर में फिलिप ह्यूंग्स (13) के रूप में उन्होंने अपना पहला विकेट गंवाया, ह्यूंग्स भुवनेश्वर की गेंद पर कोहली के एक शानदार कैच का शिकार हुए जबकि लय में दिख रहे एरोन फिंच (20) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। रविचंद्रन अश्विन ने मैच में अपनी पहली ही गेंद पर फिंच को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया लेकिन इसके बाद शुरू हुआ इन फॉर्म कप्तान बैली और धुआंधार खिलाड़ी शेन वॉटसन का जलवा। वॉटसन ने जहां 93 गेंदों में अपना धुआंधार शतक पूरा किया, वहीं बैली भी अर्धशतक पूरा कर एक बार फिर सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाते रहे। वॉटसन (102) अपने शतक के तुरंत बाद शमी की गेंद पर बोल्ड हुए जबकि ठीक उसके बाद मैक्सवेल (9) भी सस्ते में अश्विन की गेंद का शिकार बने और बाउंड्री पर कैच हो गए, हालांकि इन फॉर्म कप्तान जॉर्ज बैली ने जो इसके बाद किया उसने भारतीय गेंदबाजों की जड़ों को हिलाकर रख दिया। अब तक सीरीज के खेले गए चार मैचों में बैली ने चार अर्धशतक जड़े थे जिसमें दो बार वो शतक के करीब आकर भी चूके, लेकिन इस बार उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ ही दिया। शतक के बाद बैली और घातक हो गए और उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए आउट होने से पहले 114 गेंदों में 156 रन ठोंक डाले। आखिर में एडम वोग्स ने भी 44 रनों की नाबाद पारी खेली और स्कोर 350 के आंकड़े को छू गया। अब भारत को एक बार फिर 350 का आंकड़ा छूने की मशक्कत करनी होगी।
पांचवां वनडे कटक में रद्द हो जाने से भारतीय टीम वनडे रैंकिंग्स में तो अपनी बादशाहत बचाने में सफल रही लेकिन अब मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया पर दबाव बढ़ चुका है। भारतीय टीम को अब सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए आज का मैच और बेंगलुरू में होने वाला सातवां वनडे मैच जीतना ही होगा। अगर भारत यहां से एक भी हार झेलती है तो ट्रॉफी कंगारुओं के नाम हो जाएगी। आज के मैच में टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं। टीम में अमित मिश्रा को जगह दी गई है, जबकि भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है।
भारत:महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, विराट कोहली, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: जॉर्ज बैला (कप्तान), एरोन फिंच, फिलिप ह्यूंग्स शेन वॉटसन, एडम वोग्स, ग्लेन मैक्सवेल, ब्रैड हैडिन, जेम्स फॉकनर, मिचेल जॉनसन, क्लिंट मैके, जेवियर डोहर्टी।