main newsकारोबार

20 साल बाद एक बार फिर पारले पिलाएगी सॉफ्ट ड्रिंक

25_09_2013-25parleनई दिल्ली। थम्स अप, लिम्का और गोल्ड स्पॉट जैसे पॉपुलर ब्रांड्स को बेचने के बाद पारले एग्रो समूह एक बार फिर सॉफ्ट ड्रिंक बाजार में लौट रहा है। कोका कोला को अपना सॉफ्ट ड्रि्रंक कारोबार बेचने वाली पारले 20 साल के बाद कैफे क्यूबा नाम का कॉफी फ्लेवर ड्रिंक लाएगी।

पारले के एमडी प्रकाश चौहान ने कहा कि कंपनी ने काफी मेहनत के बाद इस प्रोडक्ट को तैयार किया है। कंपनी कोला मार्केट में अगले साल की शुरुआत में नए प्रॉडक्ट के साथ सामने आएगी। कैफ क्यूबा नाम के कॉफी फ्लेवर ड्रिंक के साथ मार्केट में वापसी की तैयारी की है। इस बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बात की।

happy-navratri2कंपनी के चेयरमैन और एमडी प्रकाश चौहान ने मंगलवार को बताया कि कोका कोला को कारोबार बेचने के दौरान पारले का यह भी समझौता हुआ था कि अगले दस साल तक वह इस बाजार में नहीं उतरेगी। यह अवधि काफी पहले खत्म हो चुकी है।

कंपनी ने बताया कि 15 हजार करोड़ रुपये के इस बाजार में पारले अगले साल ‘कैफे क्यूबा’ नाम से ड्रिंक पेश करेगी। यह कॉफी के स्वाद वाला कार्बोनेटेड ड्रिंक होगा। कैफे क्यूबा का फोकस युवाओं पर रहेगा। 250 एमएल वाले केन की कीमत 20 रुपये और बोतल की कीमत 15 रुपये रहेगी। कंपनी 500 एमएल और एक लीटर वाले पैक भी उतारेगी मगर इसकी कीमत के बारे में चौहान ने बताने से इनकार कर दिया।

उन्होंने बताया कि कंपनी ने अपने स्थायी 14 प्लांटों की क्षमता बढ़ाने के लिए 150 करोड़ रुपये का निवेश किया है। पारले एग्रो को विश्वास है कि 12 से 18 माह के भीतर कैफे क्यूबा 1,000 करोड़ रुपये का कारोबार कर लेगा। इसके अलावा, चौहान को यह भी उम्मीद है कि कंपनी अपने फिज प्रोडक्ट का मार्केट शेयर 7 फीसद तक बढ़ लेगी। गौरतलब है कि पारले के मशहूर कोल्ड ड्रिंक ब्रांडों में थम्स अप, लिम्का, गोल्ड स्पॉट और सिट्रा शामिल थी। वर्ष 1993 में उसने इन्हें कोका कोला को बेच दिया था।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button