आपका स्वास्थ्यलाइफस्टाइल

वर्ल्ड अर्थराइटिस डेः युवाओं में भी बढ़ रहे हैं गठिया के मामले

joint-pain-2-5258efacd97b2_exlअमूमन गठिया यानी अर्थराइटिस नामक रोग को सुनते ही आपको अपनी दादी मां के जोड़ों का दर्द याद आता होगा लेकिन बदलती जीवनशैली की वजह से यह रोग आज युवाओं में भी तेजी से बढ़ रहा है।

एशियन ऑर्थोपेडिक इंस्टिट्यूट के ऑर्थोपेडिक सर्जन और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट कंसल्टंट डॉ. सूरज गुरव का मानना है कि अक्सर 65 वर्ष की आयु के बाद होने वाला यह रोग बदलती जीवनशैली, मोटापा, गलत खानपान आदि वजहों से युवाओं में भी बढ़ रहा है।

हाल ही में ‘अर्थराइटिस केयर एंड रिसर्च’ पत्रिका में प्रकाशित शोध में माना गया है कि मोटापा और गठ‌िया का गहरा संबंध है। मोटे लोगों में कम बीएमआई वाले व्यक्तियों की तुलना में इस बीमारी का अनुपात अधिक है। गठिया के 66 प्रतिशत मरीज मोटापे के शिकार हैं।

साथ ही, भारतीय रोगियों में अर्थराइटिस का सबसे अधिक प्रभाव घुटनों में और उसके बाद कुल्हे की हड्डियों में दिखाई देता है।

इन लक्षणों से करें पहचान
अगर आपको जोड़ों में या आसपास के हिस्से पर दो हफ्तों से अधिक समय तक दर्द, जकड़न, सूजन, चलने में परेशानी जैसे लक्षण महसूस हों, तो तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह लीजिए।

यह भी रखें ध्यान
अपने वजन पर नियंत्रण रखें।

चोट या अधिक मेहनत की वजह से जोड़ों में होनेवाली जख्मों से आगे चलकर ऑस्टिओअर्थराइटिस होने का धोखा बढ़ जाता है। जोड़ों के आसपास की मांसपेशियों को मज़बूत रखने से जोड़ों में इस तरह टूट-फूट या घिसाई होने की आशंका कम हो जाती है।

नियमित रूप से कसरत करने से हड्डियों और जोड़ों को मज़बूत रखने में मदद मिलती है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button