भारत

तेजी से बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान फैलिन, आंध्र-ओडिशा में अलर्ट जारी

11_10_2013-11cycloneभुवनेश्वर/हैदराबाद। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान फैलिन तेजी से आंध्र प्रदेश व ओडिशा की ओर बढ़ रहा है। भयंकर तबाही मचाने को तैयार इस चक्रवाती तूफान के शनिवार शाम तक कीलगपट्टनम और पारादीप पहुंचने की संभावना हैं। विशेष राहत और बचाव कार्य आयुक्त पीके महापात्र ने कहा है कि यूएस नेवी ने भी तूफान के दौरान हवा की गति 240 किमी प्रति घंटे से ऊपर रहने की आशंका जताई है। इस तरह इसे किसी भी तरह सुपर साइक्लोन से कम नहीं माना जा सकता है।

उधर, बिगड़ते हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के अलावा सेना और वायुसेना को भी तैयार रहने को कहा गया है। प्रशासन की तरफ से दोनों राज्यों में पहले ही चेतावनी दे दी गई है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो यह सुपरसाइक्लोन भी बन सकता है।

भुवनेश्वर मौसम विभाग के मुताबिक तूफान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। साथ ही हवाओं की रफ्तार 205 किलोमीटर प्रतिघंटा है और तीन मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं।

तूफान फिलहाल ओडिशा से करीब 500 किलोमीटर दूर है। उत्तरी आंध्र और ओडिशा सीमा पर शुक्रवार की रात से ही भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग की मानें तो यह तूफान शनिवार शाम पांच बजे के आसपास तटीय इलाकों में पहुंचेगा और अपना असर दिखा सकता है। समंदर में कई फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं।

वहीं, रक्षामंत्री एके एंटनी ने तीनों ने सेनाओं से राहत और बचाव अभियान के लिए अलर्ट रहने को कहा है। उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में हालात और तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठकों का दौर जारी है। तटीय इलाकों में रहनेवालों को सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है। साथ ही तटवर्ती जिलों में नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स एनडीआरएफ और दमकलकर्मियों को तैनात किया जा रहा है।

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलन, विशाखापट्टनम और विजयनगरम में एनडीआरएफ की तीन-तीन टीमें तैनात की गई हैं। हर टीम में 40-40 जवान शामिल हैं। साथ ही जरूरत पड़ने पर तमिलनाडु और गुजरात में भी एनडीआरएफ की टीमों को तैयार रहने को कहा गया है। इसके अलावा सी-130 जैसे विमान और हेलीकॉप्टर भी तैयार रखे गए हैं।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button