हे राम! नई लड़की ने लगाया आसाराम पर रेप का इल्जाम
दुनिया को बैकुंठ धाम तक पहुंचने के रास्ते सुझाने वाले आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू को इन दिनों बचने की कोई राह नहीं मिल रही। उनके लिए हर दिन नई मुसीबत खड़ी हो रही है।
इस सिलसिले की ताजा कड़ी में अब अहमदाबाद की लड़की ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि आसाराम ने उससे रेप किया है।
इससे पहले सूरत की दो बहनों ने आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं पर इसी तरह का इल्जाम लगाया था। आसाराम के खिलाफ दर्ज शिकायत अहमदाबाद में चांदखेड़ा पुलिस थाना ट्रांसफर कर दिया गया है, क्यांकि यह घटना वही हुई है।
अहमदाबाद में चांदखेड़ा इलाके की रहने वाली लड़की पुलिस के साथ सूरत आई और अपनी शिकायत दर्ज कराई। इससे पहले वह आसाराम की भक्त थी और कुछ साल के लिए सूरत के जहांगीरपुरा आश्रम में भी रही थी।
इस बीच बुधवार को सूरत की बहनों की तरफ से दर्ज शिकायत के आधार पर दर्ज मामले में आसाराम की जमानत याचिका स्थानीय अदालत ने खारिज कर दी थी।
सत्र न्यायाधीश डी टी सोनी ने कहा कि उनके खिलाफ जारी जांच अहम मोड़ पर है और उन पर जो आरोप लगाए गए हैं, वे काफी गंभीर है।