नई दिल्ली। मौसमी मांग और खुदरा खरीदारी निकलने से स्थानीय सराफा बाजार में शनिवार को सोना 150 रुपये सुधर गया। इस दिन यह 31 हजार 650 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। बीते दिन यह पीली धातु 120 रुपये फिसली थी। इसके उलट कमजोर मांग के चलते चांदी 300 रुपये लुढ़ककर 48 हजार 500 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले तीन सत्रों के दौरान इस धातु में 1750 रुपये का उछाल आया था।
सोना आभूषण के भाव 150 रुपये बढ़कर 31 हजार 450 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 25 हजार 200 रुपये पर बनी रही। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 300 रुपये गंवाकर 48 हजार 200 रुपये प्रति किलो बोली गई। इसके उलट चांदी सिक्का 1000 रुपये उछलकर 86000-87000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।