मुंबई,- जैसा की हम जानते हैं कि सोनाक्षी सिन्हा अपनी मां के काफी करीब हैं। सोनाक्षी मां पूनम सिन्हा का जन्मदिन कुछ खास तरीके से मनाना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने अपने दोनों छोटे भाई लव-कुश के साथ मिलकर मां का जन्मदिन खास बना दिया। सूत्रों ने बताया कि हर साल इनके बर्थडे पर शत्रुघ्न सिन्हा साथ होते हैं, लेकिन इस बार राजनीति के सिलसिले में उन्हें कहीं जाना पड़ा। उनकी कमी कहीं न कहीं पूनम को खल रही थी, इसलिए वे अपना बर्थडे सादगी से मनानी चाहती थीं, लेकिन पूनम की खुशी तब दोगुनी हो गई जब उन्होंने अपने सामने शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा को देखा। जी हां लव-कुश और सोनाक्षी ने मिलकर पांचों के लिए एक डिनर पार्टी का आयोजन किया। बेटे लव ने बताया कि वैसे तो मां अपना जन्मदिन अपने करीबी दोस्त और रिश्तेदारों के साथ ही मनाती हैं, लेकिन क्योंकि इस बार पापा बाहर थे तो वे सादगी से ही इसे सेलेब्रेट करना चाहती थीं। हमने पापा को बुलाया और उनका बर्थडे स्पेशल बना दिया।