गुरु की गुमशुदगी की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने पिछले सप्ताह योग गुरु बाबा रामदेव से तीन घंटे तक पूछताछ की। सीबीआई की पूछताछ से बौखलाए बाबा रामदेव ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए।
सीबीआई ने बीते सप्ताह योगगुरु रामदेव को हेडक्वार्टर बुलाकर उनके गुरु शंकरदेव की गुमशुदगी के मामले में उनके बयान दर्ज किए। इस मामले में सीबीआई ने तीन घंटे रामदेव से पूछताछ की।
सूत्रों के मुताबिक रामदेव से इस मामले दोबारा भी पूछताछ की जा सकती है।
सीबीआई की इस पूछताछ से भड़के रामदेव ने कहा कि मुझे सीबीआई की नीयत पर शक नहीं है लेकिन कांग्रेस पार्टी इसका इस्तेमाल राजनैतिक प्रतिद्वंदियों को निपटाने में कर सकती है। इसको लेकर मुझे आशंका है।
रामदेव ने कहा कि मैं सीबीआई या किसी और से नहीं डरता हूं और किसी भी जांच के लिए तैयार हूं। आगे रामदेव ने कहा कि मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और मैंने अपने पूरे जीवन में कुछ गलत नहीं किया है।
आरोप लगाते हुए रामदेव ने कहा कि जब से मैं भ्रष्टाचार और काले धन को लेकर आंदोलन कर रहा हूं तभी से कांग्रेस मेरे पीछे पड़ी है। कांग्रेस राज में हुए घोटालों पर सवाल उठाने के बाद से मुझे परेशान किया जा रहा है।
कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए रामदेव ने कहा कि कांग्रेस का तो पूरा इतिहास रहा है। जिसने भी कांग्रेस के खिलाफ बोला है उसको चुप करा दिया गया। चाहें वो लालबहादुर शास्त्री हों, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, जयप्रकाश नारायण या संत करपात्री हों।
अपने गुरु की गुमशुदगी के मामले पर रामदेव ने अपने किसी भी रोल से इंकार किया। रामदेव के गुरु शंकर देव छह वर्ष पहले सुबह की सैर के दौरान गायब हो गए थे।
इस पर रामदेव ने कहा कि सात वर्षों से सीबीआई या दूसरी जांच एजेंसी ने मेरे गुरु की गुमशुदगी पर कुछ नहीं किया, लेकिन अचानक उनको इस मुद्दे की याद आ गई। मैं जांच ऐजेंसियों के इस कदम का स्वागत करता हूं।
मनीष तिवारी ने झुठलाए आरोप
रामदेव के इन आरोपों को नकारते हुए सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और यूपीए अपना समय रामदेव पर क्यों खराब करेगी। कांग्रेस कभी प्रतिशोध और जुल्म पर विश्वास नहीं रखती है। रामदेव के लगाए सभी आरोप बेबुनियाद हैं।
सीबीआई ने भी नकारा
सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने रामदेव के आरोपों को नकारते हुए कहा कि हम किसी भी राजनीतिक पार्टी के संपर्क में नहीं हैं। हम एक केस की जांच कर रहे हैं जो उनके खिलाफ दर्ज है। हम निष्पक्ष तरीके से इस केस की जांच कर रहे है।