भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने हाल ही में अपनी जोड़ीदार कारा ब्लैक के साथ चाइना ओपन जीता है।
इन दिनों सानिया किसी प्रतियोगिता की तैयारी करने कि बजाए आराम फरमा रही हैं। सानिया बताती हैं कि अगले तीन-चार हफ्ते वह छुट्टियों पर हैं।
बीबीसी से हुई बातचीत में सानिया कहती हैं, “मैं हाल ही में दुबई से लौटी हूं। वहां मैंने और मेरे पति शोएब ने तीन-चार दिन बिताए।”
खेल सबसे महत्वपूर्ण
सानिया मिर्जा एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और उनके पति शोएब मलिक भी पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं तो शादी के बाद क्या अपने जीवन में वो कोई बदलाव देखती हैं?
इस सवाल का जवाब देते हुए सानिया कहती हैं, “मेरे जीवन में ज्यादा कोई फर्क नहीं आया। छोटे-छोटे बदलाव जरूर आए हैं। शोएब समझते हैं कि इस वक्त मेरे जीवन में खेल सबसे ज्यादा मायने रखता है। हम दोनों ही इस बात से सहमत हैं कि खेल हमारे लिए सबसे ऊपर है।”
सानिया कहती हैं, “हां एक जो बड़ा बदलाव आया है वो ये कि पिछले कुछ वर्षों में हम दोनों की ट्रैवलिंग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। कभी वह मुझसे मिलने आते हैं तो कभी मैं उनसे मिलने जाती हूं। मैं तो अक्सर उनसे कहती हूं कि हम तो बस सड़कों पर ही मिलते हैं। घर तो बस नाम के लिए है।”
शोएब बेहतर क्रिकेटर या फिर बेहतर पति?
अब जब सानिया अपने शौहर के बारे में बात कर ही रही हैं तो क्यों न उनसे ये भी पूछ लें कि उन्हें क्या लगता हैं कि शोएब एक बेहतर पति हैं या फिर एक बेहतर क्रिकेटर?
इस सवाल का जवाब देने से पहले सानिया जोर से हंस पड़ीं। हंसते हुए वो कहती हैं, “बतौर शौहर और बतौर क्रिकेटर शोएब बिलकुल अलग हैं। क्रिकेट के मैदान पर शोएब से जरा भी सब्र नहीं होता, उन्हें हमेशा गेंद को मारने की जल्दी रहती है। लेकिन अगर एक पति के तौर पर मैं कहूं तो उनमें इतना सब्र है कि आदमी पागल हो जाए उनके सब्र से।”
पति के बारे में तो सानिया ने बता दिया लेकिन अपने ससुराल के बारे में भी तो कुछ कहिए। सानिया कहती हैं, “मेरे ससुर का देहांत हो चुका है। मेरी सास हैं। हालांकि मैं ज्यादा पाकिस्तान नहीं जा पाती लेकिन मेरे सास बहुत ही अच्छी हैं। पिछले साल वह भारत भी आईं थीं। वह इस बात को भी समझती हैं कि मेरे काम की वजह से मैं कितना व्यस्त रहती हूं। मैं अकसर उनसे फोन पर बात करती हूं।”
लोग पूछते हैं मां कब बनने वाली हो
इस बातचीत के दौरान जब बीबीसी ने सानिया से पूछा कि क्या उनकी सास कभी ये पूछती है कि वो मां कब बनने वाली हैं?
इस सवाल का जवाब देते हुए सानिया कहती हैं, “मेरी सास तो कभी मुझसे ये नहीं पूछती कि मैं बच्चे कब पैदा कर रही हूं लेकिन हां लोग जरूर मुझसे ये सवाल करते हैं।”
सानिया के मुताबिक, “लोगों का ये सवाल मुझे बहुत ही अटपटा और अजीब लगता है। समझ नहीं आता कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लोग कैसे ये सवाल पूछ सकते हैं? कहते हैं कि अब तो आपकी शादी को चार साल हो गए हैं आप बच्चे कब पैदा करेंगी? शुक्र है कि मेरी सास ऐसी नहीं है।”