नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने अलग तेलंगाना राज्य के गठन को लेकर अपने फैसले का समर्थन करते हुए सोमवार को कहा कि इसके लिए सर्वदलीय बैठक में माकपा को छोड़ सभी दलों ने आंध्र प्रदेश को विभाजित कर तेलंगाना के गठन का समर्थन किया था। कांग्रेस महासचिव व आंध्र प्रदेश के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने यह बात कही है।
उधर, तेलंगाना के मुद्दे पर राज्य में जारी हिंसा और उससे उपजे हालात का जायजा लेने को लेकर मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने 9 अक्टूबर को एक बैठक बुलाई है। रेड्डी इस मसले पर बिगड़े हालात का जायजा लेंगे।
आंध्र प्रदेश के विभाजन के खिलाफ टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू द्वारा दिल्ली में भूख हड़ताल शुरू करने के कुछ समय बाद दिग्विजय सिंह ने यह बयान दिया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनके पास चंद्रबाबू नायडू द्वारा लिखित वह पत्र मौजूद है जिसमें उन्हेंने तेलंगाना का समर्थन किया था।