उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री मोहम्मद आजम खां मंगलवार को हाईवे पर हुए सड़क हादसे में घायल हो गए।
मंगलवार की शाम साढे़ छह बजे यह हादसा दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे 24 पर गजरौला में हुआ। आजम खां पत्नी डा. तजीम फात्मा और मित्र आर के जैन के साथ दिल्ली से रामपुर लौट रहे थे। उनके काफिले में छह से अधिक गाड़ियां थीं।
हाईवे स्थित एक रेस्टोरेंट से निकली स्कार्पियो अचानक सामने आ गई। यह देख एस्कार्ट कर रही हाईवे फर्स्ट और सेकेंड जिप्सी के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए।
मंत्री की अंबेसडर कार आगे जिप्सी में जा घुसी। इससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कैबिनेट मंत्री और उनके मित्र आर के जैन को हल्की चोटें आई है। पुलिस ने स्कार्पियो चालक को पकड़ लिया है।