शनिवार रात दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर चैंपियंस लीग के टी-20 सेमीफाइनल मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर ने 50,000 रनों का नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।
यह मैच त्रिनिडाड एंड टोबागो और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला जा रहा था और सचिन की शानदार पारी से मुंबई इंडियन्स जीतकर फाइनल में पहुंच गई।
सचिन ने टी-20, वनडे और टेस्ट मैचों में कुल मिलाकर 50 हजार रन का आंकड़ा छूआ है।
लेकिन दिलचस्प बात ये है कि 35 रनों की अपनी पारी में सचिन को तब तक इस रिकॉर्ड के बारे में पता नहीं चला जब तक कि स्क्रीन पर यह अंकित नहीं हो गया।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सचिन के हवाले से कहा है, ”मैं इस बात से अनजान था कि मैं 50,000 रनों के करीब हूं। दो रन रहते मैंने इसे बड़ी स्क्रीन पर देखा।”
रिकॉर्ड
जब सचिन मैदान पर उतरे तो 50 हजार के आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें 26 रनों की दरकार थी।
सचिन के नाम कई रिकॉर्ड हैं और अब वह 50 हजार रन बनाने वाले पहले एशियाई बन गए हैं।
एकदिवसीय क्रिकेट में लगभग सभी रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद ही उन्होंने इसे अलविदा कहा। सचिन 199 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और अगला टेस्ट मैच उनका 200वां टेस्ट मैच होगा।
उन्होंने सर्वाधिक 463 एकदिवसीय मैचों में 18,426 रन बनाए और 100 विकेट और 100 कैच लेने का भी रिकॉर्ड उनके ही नाम है।
वैसे शतकों का शतक बनाने वाले सचिन वनडे क्रिकेट में अर्धशतकों का अर्धशतक लगाने से बस एक कदम दूर रह गए। उनके नाम वनडे में 49 अर्धशतक हैं।