नई दिल्ली।। सचिन तेंडुलकर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाले अपने 200वें मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। इसके साथ ही उनके भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों का दौर भी खत्म हो गया। खराब फॉर्म से गुजर रहे 40 वर्षीय तेंडुलकर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के अपने फैसले से बीसीसीआई को अवगत करा दिया है। इसके साथ ही उनके 24 साल के इंटरनैशनल क्रिकेट करियर का भी अंत हो जाएगा।
तेंडुलकर ने कहा, ‘मैंने अपने पूरे जीवन में भारत की ओर से क्रिकेट खेलने का सपना देखा। पिछले 24 साल से मैं रोजाना इस सपने को जी रहा हूं। मेरे लिए क्रिकेट खेले बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है क्योंकि 11 साल की उम्र से मैंने सिर्फ यही किया है।’
बीसीसीआई सचिव संजय पटेल द्वारा जारी विज्ञप्ति में तेंडुलकर ने कहा, ‘अपने देश का प्रतिनिधित्व करना और दुनिया भर में खेलना बड़े सम्मान की बात है। मैं घरेलू सरजमीं पर अपना 200वां टेस्ट खेलने को लेकर उत्सुक हूं क्योंकि यह मेरा अंतिम टेस्ट होगा।’ तेंडुलकर ने अपने पूरे करियर के दौरान समर्थन और अपनी पसंद से टेस्ट से संन्यास का मौका देने के लिए बीसीसीआई का धन्यवाद दिया।