main newsउत्तर प्रदेशभारत

संत शोभन का पहला इंटरव्यू, कई खुलासे

उन्नाव के किले में हजार टन सोना दबा होने का ख्वाब देखने वाले संत शोभन सरकार अब तक दुनिया की निगाह से छिपे ‌थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। वह कैमरे के सामने हैं और उन्होंने अपने पहले इंटरव्यू में हैरान करने वाली बातें कही हैं।

इंडिया टीवी चैनल ने छिपे हुए कैमरे के सहारे उनसे बातचीत रिकॉर्ड की है।

चैनल के मुताबिक शोभन सरकार न बंगले में रहते हैं, न महंगी गाड़ियों में घूमते हैं और न एयरकंडिशंड कमरे में रहते हैं। उन्हें देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि हजार टन सोना छिपे होने का ख्वाब उन्होंने देखा है।

न सिर पर बाल, न पैरों में चप्पल
औसत कद-काठी के 51 वर्षीय सरकार ‌सिर पर बाल और दाढ़ी नहीं रखते, न कभी चप्पल पहनते हैं।

खजाने का ख्वाब देखने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, “हमारे गुरु अब धर्म की स्‍थापना चाहते हैं। यह डौंडिया खेड़ा का सोना नहीं है और न ही आदमपुर का है। आप समझ रहे हैं? यह सब तप का तमाशा है। और कुछ नहीं।”

बाबा साफ कह रहे हैं कि यह तमाशा है, लेकिन अपने अंदाजे पर भी अडिग हैं। उन्होंने कहा, “खजाने कभी खत्म नहीं होते… और न ही कोई उन तक पहुंच पाता है।”

‘सब छिपा है धरती के नीचे’
एक वक्त पर भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था, लेकिन अंग्रेज सब लूट ले गए, इस पर शोभन सरकार ने कहा, “वह कुछ नहीं ले गए। सब कुछ धरती मां की कोख में दबा है। फर्ज कीजिए कि कोई मरने से पहले जमीन में दो मटके गाड़ जाता है। उसकी आत्मा हमेशा उन्हीं मटकों के साथ रहेगी। खजाना आत्मा के साथ रहता है। उसे कोई नहीं ले सकता।”

यह पूछने पर कि उन्होंने अब तक यह बात क्यों छिपाई, उन्होंने कहा, “बेटा, मैं शोहरत का भूखा नहीं कि दुनिया भर में यह सब गाता फिरूं।”

‘सीएम बनेंगे चरणदास महंत’
यह खुदाई चरणदास महंत के दखल देने के बाद शुरू हुई थी। शोभन ने महंत से कहा है कि अगर सोना मिलता है, तो वह छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनेंगे।

महंत के खिलाफ मुकदमा दाखिल होने पर उन्होंने कहा, “तो क्या, वे कुछ नहीं कर सकते? मैंने उन्हें बता दिया है कि वह चुनावों के बाद सीएम बनेंगे।”

जब यह सवाल किया गया कि उन्हें तो घेरा गया है, संत सरकार ने कहा, “कोई भी कुछ कर ले, एक बार सोना निकलने दीजिए, चरणदास, चरणदास बने रहेंगे और चिल्लाकर कह सकेंगे कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। यह सब उनकी अपनी पार्टी के लोग हैं। वे बंटे हुए हैं।”

बाबा यह कहना जारी रखे हैं कि 3 लाख करोड़ का सोना मिलकर रहेगा।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button