उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जेल में बंद सरधना के भाजपा विधायक संगीत सोम को परिवार समेत बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। उर्दू भाषा में लिखी चिट्ठी को जम्मूतवी से सरधना के पते पर भेजा गया है।
सोम ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सुरक्षा और प्रकरण से गृह मंत्रालय को अवगत कराने की मांग की है। हालांकि पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी गई है।
फेसबुक पर कवाल की कथित वीडियो और नंगला मंदौड़ पंचायत में भड़काऊ भाषण देने के मामले में जमानत मिलने के बावजूद रासुका में निरुद्ध होने के कारण संगीत सोम जिला कारागार में बंद हैं।
सोम के अधिवक्ता अनिल जिंदल और ठाकुर कुंवरपाल सिंह ने बताया कि विधायक के परिजनों को सरधना के पते पर 18 अक्तूबर को एक पत्र मिला था। उर्दू में होने के कारण पत्र को पहले पढ़ा नहीं जा सका। अनुवाद कराया गया तो मामला बेहद गंभीर निकला।
पत्र में विधायक और उसके परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। विधायक पर बेकसूर लोगों को मरवाने का आरोप लगाते हुए जेल से बाहर आते ही बम से उड़ाने की बात लिखी है।
23 अक्तूबर को संगीत सोम ने विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय को चिट्ठी लिखकर इस धमकी की बाबत अवगत कराया और सुरक्षा की मांग की है।
पत्र 14 अक्तूबर को जम्मू तवी से भेजा गया, जिसे 18 अक्तूबर को सरधना में विधायक के परिजनों ने रिसीव किया। अधिवक्ता अनिल जिंदल ने बताया कि स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी गई है।