‘लंच बॉक्स’ तो चली पर दुखी है उसकी हीरोईन

nimrat-526b9208a22ea_exlलंच बॉक्स’ फिल्म तो चली लेकिन इस फिल्म की हीरोईन दुखी है। उसे लगता है कि उसे कुछ नहीं मिला।

निमरत कौर की समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उन्हें कोई फिल्म क्यों नहीं मिल पा रही है। उनकी फिल्म ‘द लंच बॉक्स’ ने न केवल समीक्षकों की तारीफ पाई है, बल्कि बॉक्स ऑफिस में भी अच्छी कमाई की है।

इसके बावजूद भी उन्हें नए ऑफर नहीं मिल रहे हैं। निमरत को उम्मीद थी कि इस फिल्म के बाद उनके पास काम की कमी नहीं रहेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जब कि ‘बेशरम’ जैसी फ्लॉप फिल्म की हीरोइन पल्लवी शारदा ने इस बीच दो नई फिल्में साइन कर ली हैं।

बॉलीवुड उन पर भरोसा कर रहा है। उल्लेखनीय है कि ‘बेशरम’ को न तो समीक्षकों ने सराहा है और न ही दर्शकों का प्यार उसे मिल पाया है।

बॉलीवुड के जानकारों का इस बारे में कहना है कि सब नसीब की बात है। निश्चित रूप से पल्लवी की किस्मत निमरत से काफी तेज है। हालांकि निमरत को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। वे शानदार अभिनेत्री हैं, थोड़ी सी कोशिश के बाद उनके पास भी काम की कोई कमी नहीं रहेगी।