मास्को। परमाणु ऊर्जा पर जवाबदेही कानून को लेकर रूस की चिंता के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संकेत दिए हैं कि कुडानकुलम में दो नए रिएक्टरों की स्थापना के लिए मास्को के साथ इस समझौते को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। मनमोहन सिंह रविवार को रूस के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे।
मास्को दौरे से एक दिन पहले प्रधानमंत्री ने रूसी मीडिया से बातचीत में कहा, ‘परमाणु ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग जारी रहेगा।’
भारतीय अधिकारियों ने विश्वास जताया है कि प्रधानमंत्री के रूस के इस दौरे पर भारत-रूस के बीच नए रिएक्टरों को लेकर समझौते को अंतिम रूप दिया जा सकता है। दोनों रिएक्टर तमिलनाडु स्थित कुडानकुलम परमाणु विद्युत परियोजना की यूनिट 3 और 4 में स्थापित किए जाएंगे।
साथ ही, हरिपुर में लगने वाले परमाणु रिएक्टर के लिए जमीन आसानी से न उपलब्ध होने की स्थिति में भारत ने रूस को पश्चिम बंगाल में ही एक अतिरिक्त साइट देने की पेशकश की है