राहुल गांधी का आइएसआइ से रिश्ता: आजम खां
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के बीच रिश्ता होने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के जिन युवकों के आइएसआइ से रिश्ता है, राहुल उनका नाम सार्वजनिक करें। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो अपने बयान के लिए माफी मांगें।
आजम ने कहा कि केंद्र सरकार अगर मुसलमानों की हमदर्द है तो फिर उन्हें आबादी के मुताबिक सरकारी नौकरियों में आरक्षण दे। आजमगढ़ में आयोजित सपा की रैली में आजम ने कहा, ‘कांग्रेस के नेता राहुल गांधी न वजीर हैं-न सरकारी अधिकारी, फिर भी कोई आइबी अधिकारी उनके कमरे में कैसे पहुंच गया? अगर यह बात सच है तो आइबी के ऐसे अफसर को गिरफ्तार कर जेल में डालना चाहिए।’