राजस्‍थानः वसुंधरा राजे पर भारी पड़ रहे नरेंद्र मोदी

narendra-modi-and-vasundhra-raje-sindhiya-52711508a6fb7_exlराजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार वसुंधरा राजे पर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी भारी पड़ रहे हैं।

प्रचार सामग्री को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे विधानसभा के बजाए पहले लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा का चेहरा वसुंधरा राजे हैं, लेकिन भाजपा की बिक रही प्रचार सामग्री में मोदी की मांग ज्यादा है।

भाजपा प्रचार सामग्री में गुजरात की तर्ज पर मोदी मुखौटे, मोदी बैच और मोदी पोस्टर दिखाई दे रहे हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव में मोदी का माहौल आसानी से महसूस किया जा सकता है।

जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय के बाहर भाजपा से संबंधित प्रचार सामग्री बेच रहे खलील अहमद ने बताया कि मोदी से संबंधित सामग्री के बारे में पूछने ज्यादा लोग आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के नेताओं से संबंधित प्रचार सामग्री की बिक्री मोदी के मुकाबले कम बिक रही है। मोदी के छोटे आकार के पोस्टर, मोदी के छोटे-बड़े बैच लोग खरीद रहे हैं।

हालांकि बिक्री अभी परवान नहीं चढ़ी है, लेकिन अब तक हुई मोदी की रैलियों में उनसे संबंधित प्रचार सामग्री की अच्छी बिक्री हुई है।

इधर, अन्य बिक्रेता वीसी शर्मा ने बताया कि भाजपा की प्रचार सामग्री बनाने में इस बार मोदी को लेकर कुछ छोटे-छोटे प्रयोग किए हैं।

उन्होंने बताया कि मोदी के चित्र वाला बड़े आकार का बैच पहली बार बनाया गया है। मोदी का मुखौटा भी राजस्थान के लिए नया ही है।

उन्होंने बताया कि बिक्री अभी कम हो रही है, लेकिन उम्मीद है टिकट बंटने के बाद जोर पकड़ लेगी।